मेरा सन्नाटा
जब हम सेमल के फूल के बीच में सोए थे याद है ना तुम्हें तब पुकारा था तुमने तब काँटों वाले लाल गुलाब भी खिल उठे थेहम पानी पर चलते
जब हम सेमल के फूल के बीच में सोए थे याद है ना तुम्हें तब पुकारा था तुमने तब काँटों वाले लाल गुलाब भी खिल उठे थेहम पानी पर चलते
संघर्ष से भरा जाड़े की ठिठुरती रात में वह दो रोटी खा, सो रहेगा खोड़ी ही खाट पर एक गहरी नींद ले लेगी उसे अपने आगोश में
पिता, उस दिन तुम्हारे वो कदम जो जा रहे थे मृत्यु की ओर मेरे पैरों में भर रहे थे गीत मेरे जीवन में आ रही थी सुबह!
पर आज तिनके चोंच में दबाए जब भी थी उड़ान उसी पेड़ पर नशेमन की चाह में किसी पारदर्शी दीवार से टकरा औंधे मुँह जा गिरी थी टूट गए थे
बाबा कहीं ऊब न जाएँ सो बागवानी कर जी बहला लें यूँ भी सब्जियाँ बहुत महँगी हैं माँ गाँव में कभी गाय रखती थी
कौन नहीं जानता विश्व के कोने-कोने में आबाद आतंकवाद विश्व व्यापार केंद्र और पेंटागन पर हमले के पूर्व जब जिसको जैसे चाहा जी भर कर नोंचा है