बचपन की बारिश
स्मृतियों में बचपन की बारिश का दखल अब भी बचा बसा है इतना सघन बरजोर कि भीग जाता है जब तब उसकी नर्म गुदगुदी से सारा तन मन
स्मृतियों में बचपन की बारिश का दखल अब भी बचा बसा है इतना सघन बरजोर कि भीग जाता है जब तब उसकी नर्म गुदगुदी से सारा तन मन
उन्हें कोई नहीं जानता पर कुछ समय पहले तक एक जीते जागते आदमी का नाम था- ‘हीरा भाई’
चलना उनकी भाषा है बैठना उनकी चुप्पी तुम्हें पता भी नहीं चलता जब तुम घर से बाहर रखते हो पाँव
एक समय की बात है दुख और व्याकरण की लड़ाई में दुख ने व्याकरण से कहा, ‘मेरा कोई व्याकरण नहीं होता।’
धरती, तुम माँगे, बिन माँगे मुझे वह सब कुछ देती हो जिसके बिना मैं चल नहीं सकता
चाँदनी उदास है चलो, चाँद से बात करें नदी उदास है चलो, बादलों से बात करें