महर्षि रमण और उनकी ‘मैं’ की खोज (चिंतन : मनन)

गाँधी-हत्या-कांड के बाद जब समाजवादी नेता श्री जयप्रकाश नारायण ने देश को आध्यात्मिक नेतृत्व देने के लिए महर्षि रमण का नामोल्लेख किया, तो संभवत: ही इस मनीषी की ओर लोगों की जिज्ञासा जगी! प्रस्तुत लेख उस जिज्ञासा की तृप्ति कर सकेगा, ऐसी आशा है।

और जानेमहर्षि रमण और उनकी ‘मैं’ की खोज (चिंतन : मनन)