क्रूगर नेशनल पार्क की यात्रा

अगर आपको वन्य प्राणियों में दिलचस्पी हो तो आप वहाँ स्थित क्रूगर नेशनल पार्क कभी भी मिस नहीं कर सकते। (वैसे भी अफ्रीका अपने बिग 5 जानवरों के लिए जाना जाता है, भैंसा, हाथी, शेर, चीता और गैंडा)। एक तो यह पार्क लगभग 19000 वर्ग किमी में स्थित है जिसे पूरी तरह से देखने में आपको कई हफ्ते भी लग सकते हैं।

और जानेक्रूगर नेशनल पार्क की यात्रा

मेरी मिस्र यात्रा

5000 साल का इतिहास समेटे मिस्र में विश्व धरोहर का दर्जा पाए मुझे जाने कब से अपनी ओर खींच रहे थे और इसे दृढ़ स्वप्न की तरह अपने दिल में तब से संजोए रखा है जब मेरी मुलाकात स्विट्जरलैंड के एंगलबर्ग शहर में पहाड़ पर स्थित होटल टेरेस में काहिरा की रहने वाली प्रसिद्ध पुरातत्वविद और मिस्र के पिरामिडों पर अनुसंधान कर रही डॉ. जोआन फ्लेचर से हुई।

और जानेमेरी मिस्र यात्रा

हूरों के देश का सफर–(मेरी अफगानिस्तान यात्रा)

मेरा विदेश सेवा में आने का एक और कारण था–विभिन्न देशों की यात्रा करना। इसलिए जब दिल्ली में ट्रेनिंग के दौरान पता चला कि हमारी अफगानिस्तान यात्रा होने वाली है तो रोमांच हो आया।

और जानेहूरों के देश का सफर–(मेरी अफगानिस्तान यात्रा)

भारत का स्वीट्जरलैंड : खज्जियार

ऊँची-ऊँची चीड़ और देवदार की डालियों को आकाश छूते हुए देख कर मेरा कवि मन अक्सर कह उठता था ‘ऐ आसमाँ, तेरी निगहबानी में, हमने मुद्दत से पलकें नहीं झपकाएँ हैं।’

और जानेभारत का स्वीट्जरलैंड : खज्जियार

यादों के सफर में मलेशिया ड्रीमलैंड

जेटिंग में हमारा दो दिन रुकने का प्रोग्राम था, क्योंकि मैं यहाँ की स्वर्णिम स्मृतियों को अपने मानस पटल पर भलीभाँति सँजो लेना चाहती थी, शाम के समय हम दो ग्रुपों में विभाजित होकर टहलने निकले क्योंकि वहाँ की भव्यता देखकर हमें अंदाजा हो गया था कि इस प्रकार हम सभी अपनी-अपनी रुचियों के अनुसार घूम सकते हैं। वह हमारी कल्पनाओं से भी अधिक बड़ा तथा भव्य था। यहाँ आने पर जितनी मुझे खुशी हो रही थी उतना ही मेरा भावुक मन कुछ सोचने को विवश था।

और जानेयादों के सफर में मलेशिया ड्रीमलैंड

मेरी पेरू यात्रा

दक्षिण अमेरिका महादेश के पेरू देश की राजधानी लीमा में मौसम परिवर्तन के नाम से अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया।

और जानेमेरी पेरू यात्रा