यादों के सफर में मलेशिया ड्रीमलैंड

जेटिंग में हमारा दो दिन रुकने का प्रोग्राम था, क्योंकि मैं यहाँ की स्वर्णिम स्मृतियों को अपने मानस पटल पर भलीभाँति सँजो लेना चाहती थी, शाम के समय हम दो ग्रुपों में विभाजित होकर टहलने निकले क्योंकि वहाँ की भव्यता देखकर हमें अंदाजा हो गया था कि इस प्रकार हम सभी अपनी-अपनी रुचियों के अनुसार घूम सकते हैं। वह हमारी कल्पनाओं से भी अधिक बड़ा तथा भव्य था। यहाँ आने पर जितनी मुझे खुशी हो रही थी उतना ही मेरा भावुक मन कुछ सोचने को विवश था।

और जानेयादों के सफर में मलेशिया ड्रीमलैंड

मेरी पेरू यात्रा

दक्षिण अमेरिका महादेश के पेरू देश की राजधानी लीमा में मौसम परिवर्तन के नाम से अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया।

और जानेमेरी पेरू यात्रा
 दिल्ली प्रवास के छः दिन
https___commons.wikimedia.org_wiki_File_Aaron_Burden_2016-08-13_(Unsplash_xG8IQMqMITM).jpg--Wikimedia-Commons

दिल्ली प्रवास के छः दिन

डायरी के पन्ने पलटने शुरू किए, तो मेरे सामने दिल्ली-प्रवास (16 से 21 दिसंबर, 2013) के किस्से खुलने लगे। उन किस्सों में ऐसा उलझा, कि जिस मुद्दे पर लिखना चाहता था, वह धरा रह गया। अब सोचता हूँ कि इस बार डायरी के इन्हीं कुछ पन्नों को आपके सामने रखूँ। कई बार ऐसा होता है कि अत्यंत सामान्य-सी दिखने वाली चीजों में भी कुछ खास चीजें दिख जाती हैं।

और जानेदिल्ली प्रवास के छः दिन

क्रूज से आइलैंड ऑफ फीमेल को

आमतौर हम जब कभी क्रूज (पानी के जहाज) से यात्रा की बात करते हैं तो, वास्कोडिगामा तथा कोलम्बस वाले कष्टों से भरे सफर का चित्र हमारी आँखों के सामने आ जाता है, लगता है चारों तरफ पानी ही पानी और बीच में अंजानों का साथ कैसा लगता होगा वहाँ?

और जानेक्रूज से आइलैंड ऑफ फीमेल को

एक बार लाहौर जाकर तो देखें

मैं पाकिस्तान जाना चाहती हूँ... मेरा यह वाक्य अभी पूरा भी नहीं हो सका था और मैं कई टिप्पणियों के घेरे में थी। ‘यहाँ ऐसी कई नई जगहें हैं, जिन्हें तुम देख सकती हो, फिर पाकिस्तान क्यों?’ यदि भारत और पाकिस्तान के बीच जंग छिड़ी, तो पहला काम वे बाॅर्डर को सील करने का ही करेंगे, फिर तुम हमेशा के लिए उधर ही रह जाओगी।’

और जानेएक बार लाहौर जाकर तो देखें

कश्मीर की सैर

कश्मीर का मुकाबला कोई भी नहीं कर सकता। हमारे कितने मित्र जिन्होंने विदेश का भी भ्रमण किया है, कहते थे कि कश्मीर की शोभा स्विट्जरलैंड की पहाड़ी से भी अनुपम है।

और जानेकश्मीर की सैर