औरत को खुद आगे बढ़ना होगा

‘यह मेरी कहानी है’, यह हिम्मत लोगों में नहीं थी। हमारी महिलाओं में, जिस तरह के समाज में वे पलती हैं, जिस तरह की परवरिश उनकी होती है, उसमें अपनी भावनाओं को छुपाकर रखना उनका स्वभाव बन जाता है।

और जानेऔरत को खुद आगे बढ़ना होगा

आज दिल फिर बहकने लगा

चाँद से ख्वाब पाकर मगर आदमी है भटकने लगाजिंदगी तिश्नगी, भूख है यूँ समुंदर दहकने लगाहमसफर बन अजब राहबर तीरगी में सहकने लगा

और जानेआज दिल फिर बहकने लगा

जिंदगी को सफर रखना

दुश्मनों की अदा दोस्ती रोज उनकी ख़बर रखनाप्यार कर बंदगी दिलकश सिर्फ इसका असर रखनाखुशनुमा गरफिजा मकसद तो विहँसता शजर रखनाहै उजाला हसीं धड़कन हमसफर तू सहर रखना

और जानेजिंदगी को सफर रखना

आज उपहार है जिंदगी

कौन कहता है अजब दर्द है यारा अशआर है जिंदगीमहफिलों में विहँसती सदा आज उजियार है जिंदगीहर कदम हमनशीं है बनी प्यार की धार है जिंदगी

और जानेआज उपहार है जिंदगी

मुहब्बत हमारी सजा दे गई है

अजब रौशनी-सी बिखर के जिगर से नई जिंदगी की अदा दे गई हैकहाँ साथ देता जहाँ हमसफर-सा इबादत मगर हर दुआ दे गई हैचले हैं सभी हमक़दम मरहला को मगर चाल उनकी दगा दे गई है

और जानेमुहब्बत हमारी सजा दे गई है