स्वामी अछूतानंद का ‘आदि हिंदू’ ही आजीवक है

अब छुआछूतवादी कितने भी रूप धर लें वह तत्काल पहचान लिए जाने हैं। आदि हिंदू अर्थात आजीवक मानव सभ्यता के विकास में अपने योगदान को प्रतिबद्ध हैं। स्वामी अछूतानंद का योगदान आजीवक महापुरुष के रूप में दर्ज हो गया है।

और जानेस्वामी अछूतानंद का ‘आदि हिंदू’ ही आजीवक है

अवदान

देखो भाई, मोहब्बत का झोंका और सोचने का मौका, इनका क्या साथ’–शैतान ने हँसते हुए कहा और औरत के घर की तरफ चल दिया। वहाँ पहुँचा तो वह भौचक्का रह गया। वह देखता है कि ईश्वर उस औरत के पास बैठा बातें बना रहा है, रह-रह मुस्करा पड़ता है, उसके तो सिर से लेकर पैर तक आग लग गई। इतने में ईश्वर उठा और चल दिया।

और जानेअवदान

संशयग्रस्त समय

घड़ियाल ने बीच में टोक दिया, ‘वक्त बेवक्त सब करना पड़ता है आखिर मैं भी तो बंदर के सामने रोया कि नहीं! हम में से किसी को किसी पर रत्ती भर भरोसा नहीं था।’ शेर समझता मैं और घड़ियाल मिले हुए हैं।

और जानेसंशयग्रस्त समय

मुझको जिस्म बनाकर देख

मुझको जिस्म बनाकर देख इक दिन मुझमें आकर देखजिसका उत्तर तू खुद है अब वो प्रश्न उठाकर देखअच्छा अपने ‘खुद’ को तू खुद में ही दफनाकर देख

और जानेमुझको जिस्म बनाकर देख

समय की आवाज का प्रतिबिंब

‘जिंदगी की है कहानी न कोई मंजर है/इस तरफ कुछ भी निशानी न कोई मंजर है/किसको अपना मैं कहूँ किसको बेगाना कह दूँ/बस मुझे चोट है खानी ना कोई मंजर है।’

और जानेसमय की आवाज का प्रतिबिंब