दिल करे तो कभी खफा होना

दिल करे तो कभी खफा होना हाँ मगर, हम से मत जुदा होनाइक नई फिक्र को हवा देगा जर्द पत्तों का फिर हरा होनायाद है हमको उस तबस्सुम का लब पे आते ही फलसफा होना

और जानेदिल करे तो कभी खफा होना

चुरा के राग रंग खून से होली भर दी

चुरा के राग रंग खून से होली भर दी हवा में किसने सियासत की ये बोली भर दी चला था लेके चबेना मैं कल सफर के लिए किसी ने छिप के मेरी जेब में गोली भर दी

और जानेचुरा के राग रंग खून से होली भर दी

अँधेरे चंद लोगों का

अँधेरे चंद लोगों का अगर मकसद नहीं होते यहाँ के लोग अपने आप में सरहद नहीं होतेन भूलो, तुमने ये ऊँचाइयाँ भी हमसे छीनी हैं हमारा कद नहीं लेते तो आदमकद नहीं होते

और जानेअँधेरे चंद लोगों का

ये माना आईने से सामना अच्छा नहीं लगता

ये माना आईने से सामना अच्छा नहीं लगता किसे खिड़की से बाहर देखना अच्छा नहीं लगताकहीं अब भी वो अंदर से हमें आवाज देता है मगर क्यूँ अपने अंदर लौटना अच्छा नहीं लगता

और जानेये माना आईने से सामना अच्छा नहीं लगता

जब भी देखूँ उनको

जब भी देखूँ उनको, आँखों के लिए राहत है उनमें पेड़ों पर आए हैं पत्ते फिर नई रंगत है उनमेंभेद सारा खोल देते हैं वो आँखों से निकल कर आँसुओं को कम भी मत समझो, बड़ी ताकत है उनमें

और जानेजब भी देखूँ उनको

समाहित कर ले

समाहित कर ले तू इनमें अगर किरदार का जादू तो फिर सर चढ़ के बोलेगा तेरे अशआर का जादूकभी सोचा नहीं था इस तरह नींदें उड़ाएगा हकीकत का मेरे ख्वाबों से हर इकरार का जादूमैं तेरे ध्यान के फूलों को अपने दिल में रखता हूँ मेरी हस्ती में शामिल है तेरी महकार का जादू

और जानेसमाहित कर ले