जन्म–02 मई, 1957; मुंगेर, (बिहार); विधाएँ–कविता, कहानी, ग़ज़ल, आलोचना। रचनाएँ–‘नया साल’, ‘दहेज़’ (कविता संग्रह); ‘और वे चुप हो गए’ (कहानी-संग्रह); ‘तिनके भी डराते हैं’, ‘तपिश’, ‘तमाशा’, ‘तड़प’, ‘तो ग़लत क्या है’, ‘ताकि हम बचे रहें’, ‘तो मैं ग़ज़ल कहूँ’ (ग़ज़ल-संग्रह); ‘हिंदी ग़ज़ल सौंदर्य और यथार्थ’, ‘हिंदी ग़ज़ल का यथार्थवादी दर्शन’, ‘उद्भ्रान्त की ग़ज़लों का सौंदर्यात्मक विश्लेषण’, ‘हिंदी ग़ज़ल-परंपरा और विकास’, ‘हिंदी ग़ज़ल का नया पक्ष’, ‘हिंदी ग़ज़ल के युवा चेहरे’, ‘किताबों का सफ़र’ (आलोचना)। पुरस्कार–बिहार उर्दू अकादेमी, राजभाषा, विद्यावाचस्पति, नई धारा का रचना सम्मान, लक्ष्मीकान्त मिश्र स्मृति सम्मान, संकल्प साहित्य संस्थान, राऊरकेला का वार्षिक सम्मान, हिंदी भाषा साहित्य परिषद, खगड़िया का स्वर्ण सम्मान।
