‘नई आवाज़ें’ 2023 – युवा हिन्दी कवियों के लिए काव्य प्रतियोगिता

Nayi Awaazein poetry competition

‘नई आवाज़ें’ 2023 – युवा हिन्दी कवियों के लिए काव्य प्रतियोगिता

पिछले वर्ष की सफलता के बाद ‘नई आवाज़ें’ कविता प्रतियोगिता एक बार फिर हाज़िर है! भाग लेने के लिए पोस्ट में दिए गए सभी बिंदुओं को ध्यान से पढ़ें।

भाग लेने का लिंक – https://shorturl.at/uvNTW 

अन्य नियम –

➡️ आप अपनी रचनाएँ 20 सितंबर 2023 तक हमें भेज सकते हैं।

➡️ इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवश्यक है कि रचनाएँ भेजते समय आपकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच हो

➡️ प्रतियोगिता के नतीजे अक्टूबर में साझा किए जाएंगे। 5 विजेताओं को 5 नवंबर, 2023 को दिल्ली के त्रिवेणी कला संगम में आयोजित ‘नई धारा उदयोत्सव’ में सम्मानित किया जाएगा और काव्य पाठ के लिए आमंत्रित किया जाएगा। 10 अन्य उच्चतम रचनाकारों को प्रमाण-पत्र एवं पुस्तक-भेंट की जाएगी।

➡️ भाग लेने के लिए कविता पाठ का वीडियो अनिवार्य नहीं, लेकिन अगर आप वीडियो भेजते हैं तो हमारे सोशल मीडिया चैनलों पर आने का मौका पा सकते हैं।

➡️।ध्यान रखें कि वीडियो पोट्रेट मोड में हो, बैकग्राउंड साफ़ हो, रौशनी की कमी न हो, और आवाज़ साफ़ आ रही हो। पाठ से पहले अपना नाम और शीर्षक अवश्य बताएं।

➡️ नई धारा द्वारा लिए गए प्रतियोगिता संबंधित सभी निर्णय अंतिम व बाध्य होंगे। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर आप नई धारा को अधिकार दे रहें हैं कि हम आपकी कविताओं को लिखित रूप में अथवा वीडियो रूप में अपनी वेबसाईट, YouTube चैनल, सोशल मीडिया, एवं अन्य प्रमोशनल मंचों पर पोस्ट कर सकते हैं।

प्रतियोगिता से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए social@nayidhara.in पर मेल करें।