युवा हिन्दी कवियों के लिए काव्य प्रतियोगिता ‘नई आवाज़ें’
- 2 October, 2022
शेयर करे close
शेयर करे close
शेयर करे close
- 2 October, 2022
युवा हिन्दी कवियों के लिए काव्य प्रतियोगिता ‘नई आवाज़ें’
उदयोत्सव 2022 के अन्तर्गत युवा हिंदी कवियों के लिए हम लाये हैं एक अवसर ‘नई आवाज़ें’। यह एक काव्य प्रतियोगिता है जहाँ कवियों को अपनी प्रतिभा दुनिया के सामने प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा। 7 विजेता 5 नवंबर 2022 को नई धारा उदयोत्सव में निर्णायक मंडल के सामने कविता-पाठ करने का अवसर पाएँगे। साथ ही उन्हें आकर्षक पुरस्कार दिए जाएँगे। इसके अलावा 15 बेहतरीन रचनाकारों को प्रमाण-पत्र एवं पुस्तक-भेंट की जाएँगी।
भागीदारी के नियम –
आप अपनी रचनाएँ 11 अक्टूबर 2022 तक हमें भेज सकते हैं।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवश्यक है कि रचनाएँ भेजते समय आपकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच हो।
प्रतियोगिता के नतीजे अक्तूबर अंत में साझा किए जाएंगे। 7 विजेताओं को 5 नवंबर, 2022 को दिल्ली के त्रिवेणी कला संगम में आयोजित नई धारा उदयोत्सव में सम्मानित किया जाएगा और काव्य पाठ के लिए आमंत्रित किया जाएगा। 15 अन्य उच्चतम रचनाकारों को प्रमाण-पत्र एवं पुस्तक-भेंट की जाएगी।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कविता पाठ का वीडियो अपलोड करना अनिवार्य नहीं है परंतु यदि आप इसे सबमिट करते हैं तो आप हमारे सोशल मीडिया एवं यूट्यूब चैनल्स पर फीचर होने का मौका पा सकते हैं।
वीडियो सबमिट करते समय कृपया ध्यान रखें कि वीडियो पोट्रेट मोड में हो, बैकग्राउंड साफ़ हो, फ्रेम रौशन हो, और ऑडियो क्लीयर हो। कविता पाठ से पहले अपना नाम और कविता का शीर्षक अवश्य बताएं।
नई धारा द्वारा लिए गए प्रातयोगिता संबंधित सभी निर्णय अंतिम व बाध्य होंगे। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर आप नई धारा को अधिकार दे रहें हैं कि हम आपकी कविताओं को लिखित रूप में अथवा वीडियो रूप में अपनी वेबसाईट, YouTube चैनल, सोशल मीडिया, एवं अन्य प्रमोशनल मंचों पर पोस्ट कर सकते हैं।
प्रतियोगिता से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए social@nayidhara.in पर मेल करें।
कविताएँ भेजने के लिए गूगल फॉर्म की लिंक