चौखट की जगह

चौखट की जगह

ह जहाँ लड़खड़ा कर गिर पड़ा!

वास्तुकार ने कहा–‘घर की चौखट के लिए सबसे उपयुक्त जगह यही जान पड़ती है! भले ही ये यहाँ गिर पड़ते हों, दरवाजा तन जाएगा और तुम भी सँभल-सँभल कर अंदर आओगे।’

वास्तुकार हँसा–‘जिंदगी में ज्यादा कुछ नहीं चाहिए होता है, बस लौट पड़ने को एक रास्ता और गिर पड़ने को घर के भीतर खुलता कोई दरवाजा!’

‘लेकिन…लेकिन…रुको जरा, मैं पूछना चाहता हूँ यह बात यकीन से कैसे कह सकते हो वास्तुकार!’

‘देखो घर के रास्तों के यकीन की पहचान ये दरवाजे ही तो बनाते हैं। हर लड़खड़ाता आदमी दुनिया भर के रास्ते भूल जाए लेकिन घर को दरवाजे की तरफ जाता रास्ता नहीं भूलता!’


Image : The Door
Image Source : WikiArt
Artist : Helene Schjerfbeck
Image in Public Domain