बच्चे फिर भी उदास हैं

बच्चे फिर भी उदास हैं

पहले हम पाँच भाई बहन
आपस में एक गुड़िया के लिए
लड़ा झगड़ा करते थे
और माँ की डाँट सुन कर
दिनभर उदास रहा करते थे

आजकल
बच्चों के पास अलमारी भर
कपड़े और खिलौने रहा करते हैं
पर जाने क्यों आज भी बच्चे
उदास रहा करते हैं।


Original Image: Madeleine Juliette Gerome and Her Dolls
Image Source: WikiArt
Artist: Jean Leon Gerome
Image in Public Domain
This is a Modified version of the Original Artwork