अगर जो साथ-साथ आन-बान ले के चलो

अगर जो साथ-साथ आन-बान ले के चलो

अगर जो साथ-साथ आन-बान ले के चलो
हर एक वक्त हथेली पे जान ले के चलो

कदम-कदम यहाँ शिनाख्त होने वाली है
तिलक, टोपी या क्रॉस इक निशान ले के चलो

बचेगा कुछ भी नहीं साथ आखिरी दम पे
सफर में लाख साजो-सामान ले के चलो

भले हो लाख घना, पर छँटेगा अँधियारा
दीया के हौसले पे इत्मिनान ले के चलो

ढलान तयशुदा सी है हर इक ऊँचाई की
सुनो सूरज, नहीं इतना गुमान ले के चलो

नहीं है आसमाँ तुम्हारी हद से दूर ‘चमन’
अगर जो हौसला में तुम उफान ले के चलो।


Image : All Hands to the Pumps
Image Source : WikiArt
Artist : Henry Scott Tuke
Image in Public Domain