आपसे नजदीकियाँ हैं

आपसे नजदीकियाँ हैं

आपसे नजदीकियाँ हैं
इसलिए तन्हाइयाँ हैं

आसमाँ पर ये सितारे
आपकी रानाइयाँ हैं

आशियाँ है खास तो क्या
बिजलियाँ तो बिजलियाँ हैं

कल जहाँ ऊँचाइयाँ थीं
अब वहाँ गहराइयाँ हैं

आप हैं किस रौशनी में
गुमशुदा परछाइयाँ हैं

कर रही हैं शोर कितना
ये अजब खामोशियाँ हैं

सुन रहे हैं लोग जिनको
आपकी सरगोशियाँ हैं।


Image : A Street in Venice
Image Source : WikiArt
Artist :John Singer Sargent
Image in Public Domain

विज्ञानव्रत द्वारा भी