बहुत दिन हो गए

बहुत दिन हो गए

आपको आए बहुत दिन हो गए
साथ मिल गाए बहुत दिन हो गए

खेत की परतें डहकती रह गईं
मेघ को छाए बहुत दिन हो गए

डाकिया तो रोज ही आता रहा
खत मगर पाए बहुत दिन हो गए

यह समंदर की भला क्या बेरूखी
उसको लहराए बहुत दिन हो गए

अब सवालों का नहीं मिलता जवाब
मन को मुसकाए बहुत दिन हो गए

हम वहीं हैं, आप भी तो हैं वहीं
मन से बतियाए बहुत दिन हो गए

चाँदनी दुबकी कहीं सोई पड़ी
उसको इठलाए बहुत दिन हो गए।


Image : James Peale (also known as The Lamplight Portrait)
Image Source : WikiArt
Artist :Charles Willson Peale
Image in Public Domain