बतलाऊँ क्या-क्या न हुआ

बतलाऊँ क्या-क्या न हुआ

बतलाऊँ क्या-क्या न हुआ
मैं खु़द भी अपना न हुआ

अब तक तो बिक जाता ही
मैं लेकिन सस्ता न हुआ

मंज़िल मेरी ज़द में थी
बस आगे रस्ता न हुआ

सबके जैसा दिखने को
मैं सबके जैसा न हुआ

डूब नहीं जाता मैं यों
दरिया में तिनका न हुआ।


Image: vase of flowers with a bust of flora-1774
Image Source : WikiArt
Artist : Anne Vallayer Coster
Image in Public Domain

विज्ञानव्रत द्वारा भी