दर्द हालात से नहीं गुजरा

दर्द हालात से नहीं गुजरा

दर्द हालात से नहीं गुजरा
मेरे जज्बात से नहीं गुजरा

ऐसा मौसम है मुझमें सदियों से
जो के बरसात से नहीं गुजरा

इतने सारे जवाब देकर भी
वो सवालात से नहीं गुजरा

है मेरे जेह्न में भी वो जिंदा
जो ख्यालात से नहीं गुजरा

जाने किसका था ख्वाब बिस्तर पर
जो मेरी रात से नहीं गुजरा

सिक्का खोटा था ये कहूँ कैसे
जब मेरे हाथ से नहीं गुजरा

उसने गजलों में खुद को देखा बस
वो मेरी नात से नहीं गुजरा।


Image :  L annonce de l_hiver
Image Source : WikiArt
Artist :  Francis Gruber
Image in Public Domain