दिल कहाँ धड़कन कहां मत पूछिए

दिल कहाँ धड़कन कहां मत पूछिए

दिल कहाँ धड़कन कहाँ मत पूछिए
घूरता है वक्त नीयत पूछिए

बेशकीमत आदमी होगा जरूर
क्या है उसकी आज कीमत पूछिए

नाम पर गुरबत के साजिश लूट की
और क्या कुछ है निजामत पूछिए

जो तरक्की है गुलामी भी वही
क्या अलग कल की बनिस्बत पूछिए

यूँ सरो-सामान लिखने का सभी
लिख नहीं पाते हैं क्यूँ खत पूछिए

शायरी में रंगो-बू क्या बात है
पर नदारद क्यूँ इबारत पूछिए

पूछने को और क्या बाकी रहा
बेजुबाँ आँखों में दहशत पूछिए।


Image : Portrait of C.F. Keary
Image Source : WikiArt
Artist : Rupert Bunny
Image in Public Domain

रामकुमार कृषक द्वारा भी