हौसलों के नगर में रहे

हौसलों के नगर में रहे

हौसलों के नगर में रहे
ख्वाब मेरे सफर में रहे

मास्क पहने रहे मुँह पे दो
अपनी सेहत के डर में रहे

राहतें जो नहीं दे सके
हॉस्पिटल खबर में रहे

आग शमशान की कब बुझी
अश्क ही चश्मे तर में रहे

भाप ली काढ़ा हमने पिया
खौफ के हम असर में रहे।


Image : In the hospital
Image Source : WikiArt
Artist : Edward E. Simmons
Image in Public Domain

द्वारा भी