जैसा भी हो अच्छा या बुरा काट रहे हैं

जैसा भी हो अच्छा या बुरा काट रहे हैं

जैसा भी हो अच्छा या बुरा काट रहे हैं
हम लोग मुकद्दर का लिखा काट रहे हैं

कुछ मायने रखते नहीं इस दौर में रिश्ते
बेटे ही यहाँ माँ का गला काट रहे हैं

खुशबू का परस्तार उन्हें कैसे कहें हम
फूलों से लदी है जो लता काट रहे हैं

उसको ये गुमां है कि ये ताबीज अँगूठी
ये टोटके ही उसकी बला काट रहे हैं

‘अज्ञात’ ये जो संत हैं, सर्जन से नहीं कम
उपदेश की कैंची से अना काट रहे हैं।


Image : The Consultation
Image Source : WikiArt
Artist : William Merritt Chase
Image in Public Domain

अजय अज्ञात द्वारा भी