दर्द भी साथ रख नमी के लिए

दर्द भी साथ रख नमी के लिए

दर्द भी साथ रख नमी के लिए
बीज बोने हैं कुछ खुशी के लिए

मेरी दुनिया में है यही काफी
पास जुगनू है रौशनी के लिए

काम दुनिया में जब हजारों हैं
सोचते क्यूँ हो खुदकुशी के लिए

जान पहचान के हों कितने भी
एक काफी है दोस्ती के लिए

सिर्फ पत्थर समझ नहीं लेना
कुछ तो है बुत बंदगी के लिए

खुद अँधेरा कभी नहीं मिटता
लड़ना पड़ता है रौशनी के लिए।


Image : The Blind Girl
Image Source : WikiArt
Artist : John Everett Millais
Image in Public Domain

ममता किरण द्वारा भी