मौत को जिंदा जलाने के लिए

मौत को जिंदा जलाने के लिए

मौत को जिंदा जलाने के लिए
आइए पौधा लगाने के लिए

ज्ञान है तो मुल्क में भी बाँटिए
जिंदगी बेहतर बनाने के लिए

चल चलें बिखरे पड़े विज्ञान की
योजना पटरी पे लाने के लिए

दूर हो आपस की ये नाराजगी
आँख तरसे दिल मिलाने के लिए

काट ली जीवन चटाई पर जरा
खाट दो बच्चा सुलानेे के लिए

नून सत्तू पर बचाई जान अब
दूध हो बच्चा पिलाने के लिए।


Image : The Harvesters Supper
Image Source : WikiArt
Artist : Henry Herbert La Thangue
Image in Public Domain