मेरे बच्चे स्कूल जाने लगे हैं

मेरे बच्चे स्कूल जाने लगे हैं

मेरे बच्चे स्कूल जाने लगे हैं
मुझे पाठ क्या-क्या पढ़ाने लगे हैं

उसे भी मिटा सकता हूँ तेरी खातिर
बनाने में जिसको जमाने लगे हैं

कहाँ बैठने देते हैं दोस्तों में
नई उम्र को हम पुराने लगे हैं,

वफा जिनसे बरती, सुकूँ जिनको बख्शा
वो गैरों से मिलकर सताने लगे हैं

गुजर जाया करते हैं बादल बरस कर
क्यूँ अहसान करके जताने लगे हैं

वहाँ मोम जिस्मों का जाना बुरा है
जहाँ धू के शामियाने लगे है।

‘कुमार’ अपनी हिम्मत पर हैरत है सबको
हथेली पे सरसों जमाने लगे हैं।


Image : Aube the Sculptor and His Son
Image Source : WikiArt
Artist : Paul Gauguin
Image in Public Domain