मेरी आँखों में ये खला क्या है

मेरी आँखों में ये खला क्या है

मेरी आँखों में ये खला क्या है
तू अगर साथ है, जुदा क्या है

दर्ज हैं इसमें ख्वाहिशें सबकी
मेरे चेहरे में अब मेरा क्या है

रास्ते की तलाश है सबको
अब सिवा इसके रास्ता क्या है

तेरे होने से तसल्ली थी यहाँ
तू अभी है जहाँ, वहाँ क्या है

कभी कुरबत है, फासले हैं कभी
दरमियाँ अपने बेमजा क्या है

हमको जीना नहीं आया वरना
जिंदगी जश्न के सिवा क्या है।


Image : Rising Road
Image Source : WikiArt
Artist : Gustave Caillebotte
Image in Public Domain

ध्रुव गुप्त द्वारा भी