मिलते तो मुँह पर सब हँसकर महफिल में

मिलते तो मुँह पर सब हँसकर महफिल में

मिलते तो मुँह पर सब हँसकर महफिल में
कैसे जानें, क्या है, कब, किसके दिल में

लगता था ऊँचे घर का पहनावे से
बोला ज्यों ही बदला वो फिर जाहिल में

दो कदमों पर थककर यूँ रुकने वाले
दूरी काफी बाकी अब भी मंजिल में

खंजर घोंपा उसने तो हैरानी क्यों
अक्सर अपने ही होते हैं कातिल में

लहरें आईं, छूकर वापस लौट गईं
कोई रूखापन था शायद साहिल में


Image : Young Woman at the Beach
Image Source : WikiArt
Artist : Philip Wilson Steer
Image in Public Domain

गरिमा सक्सेना द्वारा भी