पराया कौन है

पराया कौन है

पराया कौन है और कौन है अपना सिखाया है
हमें तो ठोकरों ने सोचकर बढ़ना सिखाया है

नहीं हम हार मानेंगे भले हों मुश्किलें कितनी
चिरागों ने हवाओं से हमें लड़ना सिखाया है

वही है चाहता हम झूठ उसके वास्ते बोलें
हमेशा हमको जिसने सच को सच कहना सिखाया है

अजब ये देखकर फितरत बहुत तड़पा है मेरा दिल
वही अब मारते ठोकर जिन्हें चलना सिखाया है

हमें कमजोर मत समझो, बहुत-कुछ झेल सकते हैं
हमें हालात ने हर जख्म को सहना सिखाया है

वो पत्थर रेत बन बैठे समंदर तक पहुँचने में
नदी ने जब उन्हें ‘गरिमा’ जरा बहना सिखाया है।


Image : Beach at Etaples
Image Source : WikiArt
Artist : Philip Wilson Steer
Image in Public Domain

गरिमा सक्सेना द्वारा भी