सवाल ये है कभी क्या किसी ने सोचा है

सवाल ये है कभी क्या किसी ने सोचा है

सवाल ये है कभी क्या किसी ने सोचा है
गरीब आदमी ही क्यों शिकार होता है

हुआ सबेरा गली में वो लगाता फेरा
दुआ जबान पे है हाथ में कटोरा है

भले इनसान का मुश्किल है गुजारा यारो
गधा वो है जो दूसरों का भार ढोता है

मदद के नाम पे भी लोग ठगी करते हैं
सँभल के पाँव बढ़ाना यहाँ भी धोखा है

किसी ने सोच समझकर ये झूठ फैलाया
वही इनसान काटता है जो वो बोता है

मुझे किस्से-कहानियाँ सुना के भरमाते
न वो गंगा ही अब रही न वो कठोता है

जिसे मैं खैरख्वाह मान रहा था अपना
उसी ने मेरे भरोसे का गला घोंटा है।


Image : Granada. The Weavers
Image Source : WikiArt
Artist : John Singer Sargent
Image in Public Domain

डी.एम. मिश्र द्वारा भी