वो अपने सिवा औरों की सोचा नहीं करते

वो अपने सिवा औरों की सोचा नहीं करते

वो अपने सिवा औरों की सोचा नहीं करते
कुछ ऐसे शजर भी हैं जो साया नहीं करते

वो दौर कि आईना वो रखते थे सदा साथ
ये दौर कि आईना गवारा नहीं करते

खुशरंग गुलाबों पे ही रखते हैं नजर वो
मुरझाते हुए फूलों की परवा नहीं करते

तकरीर में ही जोश दिखाते हैं ये नेता
सरहद पे तो बेटों को ये भेजा नहीं करते

हम पर्दानशीनी के तरफदार हैं फिर भी
आँखों में हया रखते हैं पर्दा नहीं करते

खुशबू तो बिखरने से कभी रुक नहीं सकती
हर वक्त हवाओं का ही शिकवा नहीं करते

सोचो न किसी काम में क्या सोचेगा कोई
हो काम अगर अच्छा तो झिझका नहीं करते।


Image : Portrait of Charles Edmund Dana
Image Source : WikiArt
Artist : Thomas Eakins
Image in Public Domain

ममता किरण द्वारा भी