यूँ तो लहजा तल्खतर तेरा भी है मेरा भी है

यूँ तो लहजा तल्खतर तेरा भी है मेरा भी है

यूँ तो लहजा तल्खतर तेरा भी है मेरा भी है
अलहदा मकसद मगर तेरा भी है मेरा भी है

खा-रहे है ये वबा जिनको निवाले की तरह
उनमें इक लख्ते-जिगर तेरा भी है मेरा भी है

गोद में मरयम की वो नूरे-नजर मरयम का था
चढ़ गया जो दार पर तेरा भी है मेरा भी है

कुछ सराबों के भाँवर में दब गई हैं मंजीलें
लम्हा-लम्हा इक सफर तेरा भी है मेरा भी है

क्या पता कब पीठ में खंजर घुसा दे दोस्ती
मुद्दतों से ये है डर तेरा भी है मेरा भी है।


Image : Father Jofré Protecting a Madman
Image Source : WikiArt
Artist : Joaquín Sorolla
Image in Public Domain