जिंदगी तूने आजमाया है

जिंदगी तूने आजमाया है

जिंदगी तूने आजमाया है
सर को तेरे नहीं झुकाया है

खत तेरा बार बार पढ़ते हुए
अक्स चिट्ठी में झिलमिलाया है

जान कुर्बान करके सरहद पर
कर्ज मिट्टी का भी चुकाया है

इल्म रहता है साथ मेरे वो
मेरे गुरुओं ने जो सिखाया है

जब से आया मुआ ये कोरोना
खूब इसने सबक सिखाया है

आने-जाने का अब नहीं झंझट
ऑनलाइन ने रंग जमाया है

चैन की नींद आएगी मुझको
मौत ने आ के अब सुलाया है

गैर की बात क्या करे वो ‘किरण’
उसके अपनों ने ही रुलाया है।


Image : Sunday in a Crofter´s Cottage
Image Source : WikiArt
Artist : Pekka Halonen
Image in Public Domain

ममता किरण द्वारा भी