जब तक दुनियावालों का डर रहता है

जब तक दुनियावालों का डर रहता है

जब तक दुनियावालों का डर रहता है
सिर पे इक भारी-सा गट्ठर रहता है

सब्र का मतलब इक दिन उससे पूछो तुम
जो लोगों के ताने सहकर रहता है

दर्द, उदासी, आँसू, आहें, समझौते
कोई घर, क्या ऐसे में घर रहता है!

मेहनत करने वालो! मेहनत वाले का
वक्त के पन्ने पर सिग्नेचर रहता है

इस दुनिया में कुछ लोगों की दुनिया से
दूर रहो, बस ये ही बेहतर रहता है

रहना होता है मुश्किल में जब डटकर
ऐसे में इंसाँ बच-बच कर रहता है

पल-पल की खबरें मिल जाती हैं ‘अनमोल’
लगभग सबके फोन में ट्विटर रहता है।


Image: Another Margarita
Image Source: Wikimedia Commons
Artist: Joaquín Sorolla
Image in Public Domain

के.पी. अनमोल द्वारा भी