ऐसा न हुआ तो

ऐसा न हुआ तो

ऐसा न हुआ तो कहीं वैसा न हुआ तो
सोचा किए हैं हम वही सोचा न हुआ तो

कश्ती को सर पे लेके चला जा तो रहा हूँ
रस्ते में तेरे घर की जो दरिया न हुआ तो

खाकर कसम तुम्हारी मैं मर जाऊँ कसम से
मर कर भी मेरे प्यार का चर्चा न हुआ तो

हाँ उससे दोस्ती का मेरा मन तो बहुत है
लेकिन बनाके दोस्त जो धोखा न हुआ तो

हाथों में हाथ लेके तेरा जाऊँ फ़लक तक
सपना जो मैंने देखा है सपना न हुआ तो

हम फिर से उसी मोड़ पे मिल जाएँगे ‘अंजुम’
पूरा कहीं तेरा जो ये वादा न हुआ तो!


Image: Poslední Pomazání
Image Source: WikiArt
Artist: Jakub Schikaneder
Image in Public Domain