मत समझो दुनिया वाले अंजाने हैं

मत समझो दुनिया वाले अंजाने हैं

मत समझो दुनिया वाले अंजाने हैं
ठोकर खाकर ठोकर को पहचाने हैं

दिल टूटा जब अपनों ने ही लूटे तो
सहलाकर टूटे दिल को समझाने हैं

फाजिल बातों में उलझाने का मतलब
असली मुद्दों से केवल भटकाने हैं

परिभाषित कर कोरोना घर-घर कहती
जिनको भी अपना कहते, बेगाने हैं

जिनको आदत है ग़फ़लत में पड़ने की
बिन डोरी के उनके ताने-वाने हैं

वे कहते हैं चिड़ियाँ चहकेगीं, हम भी
कितने अच्छे शायर के अफसाने हैं।


Image : St. Jacobus
Image Source : WikiArt
Artist : El Greco
Image in Public Domain