आपके जैसा तो शृंगार नहीं कर सकते

आपके जैसा तो शृंगार नहीं कर सकते

आपके जैसा तो शृंगार नहीं कर सकते
खुद को हम इतना भी तैयार नहीं कर सकते

मैन टू मैन डिफर करता है नेचर अपना
सब से हम एक सा व्यवहार नहीं कर सकते

अपनी हिंदी में तो उर्दू भी है, अँग्रेजी भी
इस हक़ीक़त से तो इनकार नहीं कर सकते

अपने दामन में न शुहरत है न दौलत कोई
इश्क है, इश्क का व्यापार नहीं कर सकते

अपनी आवारा तबीअत से भी वाकिफ़ हैं ‘मिज़ाज’
हम किसी से कोई इकरार नहीं कर सकते


Image name: German Butcher
Image Source: WikiArt
Artist: Boris Grigoriev
This image is in public domain.

अशोक मिजाज द्वारा भी