किन से कैसा है ये वास्ता देखिए

किन से कैसा है ये वास्ता देखिए

किन से कैसा है ये वास्ता देखिए
कैसे देते हैं सब मशवरा देखिए

वक्त के साथ ढलती है ढल जाएगी
इस ज़माने की फ़ितरत ज़रा देखिए

हाल वो पूछता ढा के मुझ पे कहर
कैसा है ये मेरा देवता देखिए

टूटने पर मैं जब सब से मिलने गया
हो गए सब के सब बेबफ़ा देखिए

चाहे देखें हो सातों जहाँ आपने
कितनी सुंदर है ये भी धरा देखिए

ख्वाब में जो मिली पाना चाहे उसे
है ये आशिक़ बड़ा सिरफिरा देखिए

चाहता ‘बंधु’ है रूह तक का सफ़र
कितना अच्छा चुना रास्ता देखिए।


अविनाश बंधु द्वारा भी