बुराइयों से निपटना

बुराइयों से निपटना

बुराइयों से निपटना बहुत ज़रूरी है
हमारा साथ में रहना बहुत ज़रूरी है

दिलों के बीच ये आकर खड़ी है बरसों से
अब इस फ़सील का ढहना बहुत ज़रूरी है

यहीं पे साँप हजारों दिखाई देते हैं
इसी गली से गुज़रना बहुत ज़रूरी है

हज़ार खार चुभेंगे गुलों को चुनने में
मगर ये काम भी करना बहुत ज़रूरी है

थकन दिमाग ठिकाने पे रख न पाएगी
जरा सी देर ठहरना बहुत ज़रूरी है

चलो जी बैठ के आपस में गुफ्तगू कर लें
कि ये गुबार निकलना बहुत ज़रूरी है


Image name: Composition with Three Male Figures (Self Portrait)
Image Source: WikiArt
Artist: Egon Schiele
This image is in public domain

अशोक मिज़ाज द्वारा भी