तुम मुसाफ़त को आसान रखना

तुम मुसाफ़त को आसान रखना

तुम मुसाफ़त को आसान रखना
कम-से-कम अपना सामान रखना

लोग मुझको डराने लगे हैं
अब हथेली पे है जान रखना

भर रहे हो भरो तुम तिजोरी
दान पेटी में भी दान रखना

सुनना लाज़िम है कारों के हॉर्न
राह चलते खुले कान रखना

तुमसे लेंगे सबक आदमी सब
उम्र भर खुद को इनसान रखना

बाप-माँ हैं फरिश्तों की सूरत
बाप-माँ का बहुत ध्यान रखना

सब ‘कुमार’ इक से होते नहीं हैं
दोस्त-दुश्मन की पहचान रखना


Image name: Peasant Family
Image Source: WikiArt
Artist: Oleksandr Murashko
This image is in public domain.