घर

घर

जिनके घर थे

वे अपने घरों में सुरक्षित
सुकून की नींद सोते थे

जिनके घर नहीं थे
वे घर के सपनों-संग
फुटपाथ पर सोते थे

और दूसरों के लिए
घर बनाते थे।


Image name: Brøndum_s Annex
Image Source: WikiArt
Artist: Anna Ancher
This image is in public domain.