हालातों में हलाल

हालातों में हलाल

अब न कोई दर
न दीवार
न मकाँ न छत

अपने हालातों में
हलाल

मैं छली गई हूँ
उनसे

जिसकी सर्जक
रही हूँ मैं।


Image name: Alyonushka
Image Source: WikiArt
Artist: Viktor Vasnetsov
This image is in public domain

वंदना गुप्ता द्वारा भी