मातृ ऋण
- 25 April, 2019
शेयर करे close
Share on facebook
Share on twitter
Share on reddit
Share on tumblr
Share on linkedin
शेयर करे close
Share on facebook
Share on twitter
Share on reddit
Share on tumblr
Share on linkedin

शेयर करे close
Share on facebook
Share on twitter
Share on tumblr
Share on linkedin
Share on whatsapp
https://nayidhara.in/kavya-dhara/hindi-kavita-maatri-rin-by-naresh-saxena/
- 25 April, 2019
मातृ ऋण
माता का ऋण
इस तरह भी चुकाते हैं हम
कि पिता के कहने से परशुराम
माँ का सिर
धड़ से अलग कर देते हैं
हमने गाय को कहा माता
तो बूढ़ी होते ही
पीटकर घर से निकाला
और धूरों पर प्लास्टिक खाकर
मरने के लिए छोड़ दिया
हमने धरती को कहा माता
तो उसे खोखला कर
और हरियाली उजाड़
बंजर बनाकर छोड़ दिया।
हमने नदी को कहा माता
तो उसे मल मूत्र, विष्ठा, वमन और
कारखानों की गलाजत से
कुंभीपाक बनाकर छोड़ दिया
कहते हैं नागिन अपने बच्चों को
खुद ही खा जाती है
लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं
जो अपनी माँ को खा जाते हैं
माते!
तेरे बहुत से सपूत
इन दिनों कर रहे हैं
तेरे नाम का कीर्तन।
भारत माता
अपनी खैर मना!
Image name: Cow in a Stable (also known as The Black Cow)
Image Source: WikiArt
Artist:Camille Corot
This image is in public domain.