मातृ ऋण

मातृ ऋण

माता का ऋण
इस तरह भी चुकाते हैं हम
कि पिता के कहने से परशुराम
माँ का सिर
धड़ से अलग कर देते हैं

हमने गाय को कहा माता
तो बूढ़ी होते ही
पीटकर घर से निकाला
और धूरों पर प्लास्टिक खाकर
मरने के लिए छोड़ दिया
हमने धरती को कहा माता
तो उसे खोखला कर
और हरियाली उजाड़
बंजर बनाकर छोड़ दिया।

हमने नदी को कहा माता
तो उसे मल मूत्र, विष्ठा, वमन और
कारखानों की गलाजत से
कुंभीपाक बनाकर छोड़ दिया
कहते हैं नागिन अपने बच्चों को
खुद ही खा जाती है
लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं
जो अपनी माँ को खा जाते हैं
माते!
तेरे बहुत से सपूत
इन दिनों कर रहे हैं
तेरे नाम का कीर्तन।
भारत माता
अपनी खैर मना!


Image name: Cow in a Stable (also known as The Black Cow)
Image Source: WikiArt
Artist:Camille Corot
This image is in public domain.