पहाड़ नहीं उगते

पहाड़ नहीं उगते

वे ग्रेनाइट पत्थर थे
सख्त, बेडौल और गंधहीन
फूलों को डराते अपनी सख्ती से
और अहंकार में डूबे
वे कभी मुरझाते नहीं थे
फूलों के पास वक्त ही कहाँ था
कि पत्थरों से बहस में पड़ते,
वे झर जाते थे चुपचाप
लेकिन अपने बीज छोड़ जाते थे
बिना किसी से कहे
कि पत्थर बोने से पहाड़ नहीं उगते!


Image name: View of the granite rocks at Cape Woolamai
Image Source: WikiArt
Artist: Eugene von Guerard
This image is in public domain.