समय

समय

माँ को गए जाने कितने
बरस बीत चुके हैं

आज भी वो मुझे
हर दिन नींद से जगाती है

जलती हुई मशाल-सी
अंधकार में राह सुझाती है

डूबने को होता है
जब संसार के समंदर में

तब कोई कश्ती बन
किनारे पर पहुँचाती है

एक समय वह था
जब मैं
माँ के पेट में रहता था

एक समय यह है
जब माँ
मेरे हृदय में रहती है!


Image name: Mother And Child
Image Source: WikiArt
Artist: Mary Cassatt
This image is in public domain.