खबर

खबर

वह मर गया
एक खबर है
इसे छापो
मगर क्या वह आज ही मरा
उस दिन
तुमने नहीं मारा था उसे
जब वह प्यासा था
और तुमने
पानी के बदले
व्यंग्य वाणों का तीर दिया
उस दिन
हाँ, उसी दिन
जब उसकी प्रेमिका भागी थी
एक मोटे सेठ के साथ
वह रोया था–तुम मुस्काए थे
वह उस दिन भी तो मरा था
मगर उस दिन
तुमने शोकसभा तो नहीं की
और आज, जब वह
मरा ही नहीं/केवल छिप गया
तो तुम उसकी खबर छाप रहे हो
कल इसी खबर को बेचोगे
और अपने मित्र की मृत्यु के नाम पर
सौ रुपये का पारिश्रमिक
व्हिस्की या रम की बोतल खोलोगे!


Image :Poor John
Image Source : WikiArt
Artist :Camille Pissarro
Image in Public Domain