आओ, हाथ में हाथ लें!

आओ, हाथ में हाथ लें!

हम एक ऐसे समय में जी रहे हैं मेरे दोस्त!
जहाँ जीने की विवशता के अलावा
कोई चारा नहीं है हमारे पास

इन्हीं व्यवस्थाओं के बीच रहकर
हमें सुलझानी है अपनी तमाम उलझनें

हम लगातार छलते रहे हैं
पेट और दिल की अनसुलझी
गुत्थी सुलझाने में

हम जानते हैं कि कुछ भी बदल पाना
तुरंत हमारे बूते का नहीं
फिर भी हम सक्रिय रहेंगे
लड़ेंगे अपने हिस्से की लड़ाई
और तमाम व्यर्थताओं के बीच
सिद्ध करेंगे अपने होने का अर्थ

हमारे भीतर लड़ने की जितनी ऊर्जा है
उससे कम, बहुत कम हैं हमारी समस्याएँ

आओ, हाथ में हाथ लें!
मिलकर लें संकल्प
कि आने वाली सदी
न झेले किसी महायुद्ध पीड़ा

सड़कों पर चलें हम बेखौफ
बाजार की भाषा में न बोलें
बचाएँ अपनी दिनचर्या में
जीवन की गर्माहट

खुद को लाएँ माटी के थोड़ा और करीब
हम आएँ आपके थोड़ा और पास

लड़ें अपने आपसे कम से कम इतना जरूर
कि लगे, कि हाँ हमने लड़ा है

हार न मानें कभी
कि उम्मीद हमारा आखिरी हथियार है!


Image : study of hands
Image Source : WikiArt
Artist : Leonardo da Vinci
Image in Public Domain

अशोक सिंह द्वारा भी