एक और अमानवीय चेहरा

एक और अमानवीय चेहरा

शरण माँगते लोग फँसे हैं महीनों से
ग्रीस, सर्बिया, हंगरी, इटली और आस्ट्रिया में
हंगरी के प्रधानमंत्री उन्हें पुकारते हैं ‘ज़हर’
सर्बिया में घुसता हुआ
कोई अफगानी मुसीबतज़दा
दुर्घटना में मृत करार दे दिया जाता है
इटली में पनाह लेने के लिए
निकले हुए लोग अधबीच फँसे हैं
कि इटली पहुँचने का रास्ता
बंद कर दिया सरकार ने

आस्ट्रिया में एक स्मगलर के
ट्रक में 71 लोगों ने दम तोड़ दिया
कि हवा के रास्ते बंद थे
टर्की, स्वीडन और जर्मनी की तो
बात ही और है
फ्रांस और इंग्लैंड में
घोषित रूप से प्रवेश के रास्ते
कँटीली बाड़ें खड़ी कर दी गई हैं

मैं सुबह से जब भी
बैठता हूँ खबरों की खोज में
पाता हूँ कहीं भी नहीं है कोई
मानवीय गरिमा, कोई मानवीय सरकार
मैं अमानवीय खबरों के साथ
अपना दिन शुरू करने को अभिशप्त हूँ

बाज़-दफा खबरों से दूर
रहने का कौल उठाता हूँ
और थोड़ी ही देर में मेरी अँगुली की
एक हरकत मात्र से
स्क्रीन पर एक और अमानवीय देश का
भयावह चेहरा उभर आता है!


Image : Trafficking in human beings
Image Source : WikiArt
Artist :Joaquín Sorolla
Image in Public Domain

लीलाधर मंडलोई द्वारा भी