बड़ी ढ़ीट होती है लड़कियाँ

बड़ी ढ़ीट होती है लड़कियाँ

बड़ी ढीठ होती हैं लड़कियाँ
हर रिश्ते में रिसता जाता है
इनका स्वाभिमान
भींग जाती है वह समूची
पर हार नहीं मानती।

बड़ी ढीठ होती हैं लड़कियाँ
हर दिन जलता है
इनके दिल का कोई कोना
बिना मरहम ही भर जाते हैं घाव
पर हार नहीं मानती।

बड़ी ढीठ होती हैं लड़कियाँ
सिर से नख तक के दर्द को
स्वाभावतः सहती जाती हैं
दवाएँ और दुआएँ बहुधा मिलती नहीं
पर हार नहीं मानती।

बड़ी ढीठ होती हैं लड़कियाँ
पल भर में बन जाती ज्वाला
जब कभी अपनी जाति पर
किसी ने हाथ डाला
गुलाब से गुलाबो बनकर
भस्म भी कर देती
पर हार नहीं मानती।


Image : Mother and Daughter
Image Source : WikiArt
Artist :Edvard Munch
Image in Public Domain