हेमलेट

हेमलेट

एक दो/कई हेमलेट से
भेंट होती है दिन में कई दफा

स्थिर दक्ष, एक हेमलेट
प्रकृति की स्वच्छंदता के साथ
उसका वाक् विनिमय
पंछी जब पंख पर धूप पोतकर
डबडबाए बादल में समा जाते हैं
हेमलेट के मुँह से गिरे हसीन शब्द
उनसे ही गूँथी गई स्पंदनशील माला
मुँह अँधेरे के दिल फरेब
सौंदर्य में दमक उठती है

प्रेमी हेलमेट की तलाश में
अनगिन लोग इस धरती के
चूँकि उसके मिलते ही
ओफिलिया के फूल की खुशबू
हथेली पर रखकर
चखकर देखा जा सकता है

पुत्र हेमलेट इक्कीसवीं सदी की
खोज का विषय/गारट्रेड जैसी माता के
दिल का जायजा देगा
सिर्फ पुत्र हेमलेट

धूल की इस प्रात्यहिकता में
विभिन्न आयतन के
हेमलेट के साथ हमारा
दृष्टि विनिमय होता है
बंधु हेमलेट, संतान हेमलेट
जीवन नाटक का रसज्ञ समालोचक
समाधि खोदने वाले के साथ भी
उसका कथोपकथन

जीवन कठिनता के तंतु तोड़ तोड़कर
निकलता है खोदने वाले के मुँह से
जीवित जबकि सड़े गले लोगों की
मनमानी चारों तरफ देख रहे हो न?


Image : Hamlet and Ophelia
Image Source : WikiArt
Artist : Mikhail Vrubel
Image in Public Domain

दिनकर कुमार द्वारा भी