उसका मारा जाना तय था

उसका मारा जाना तय था

उसका मारा जाना तय था
इसलिए तयशुदा ढंग से मारा गया वह

तय था उसका मारा जाना
क्योंकि लोकतंत्र की रक्षा की
वकालत करता भीड़ में
सबसे आगे जा खड़ा होता था
वह मुट्ठियाँ बाँधे

तय था कि वह
एक न एक दिन मारा जाएगा
इसलिए कि वह
जनतंत्र में विश्वास करता
जनहित की बातें करता था
और अक्सर जनहित याचिकाएँ
दायर करने में लगा रहता था

देश की न्यायपालिका में
गहरी आस्था थी
और कार्यपालिका पर विश्वास भी
अगर उसे किसी पर भरोसा नहीं था
तो अपने जनप्रतिनिधियों पर
जिसे घेरता अक्सर माँगा करता था
वह उसकी चुनावी घोषणा का हिसाब
वह अपने घर-पड़ोस से ज्यादा
देश दुनिया की बातें करता था
और देश के नाम पर हमेशा
मर-मिटने को तैयार रहता था
वह व्यापक लोकतांत्रिक
बहस का हिमायती था
और जन सरोकारों की
अभिव्यक्ति का पक्षधर

वह अपने आसपास के मुद्दों को
राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय कसौटी पर
देखता-परखता था
और अंतर्राष्ट्रीय हलचलों में
स्थानीयता की धमक महसूसता था
करता था बहस अक्सर
चौक-चौराहे पर

वह मारा गया
इसलिए कि उसे
अपनी जान से ज्यादा
अपने हाथ में लहराते
झंडे की परवाह थी
मारा गया वह क्योंकि उसे
अपने हाथ में
झंडे में लगे डंडे से ज्यादा
अपने नायक पर भरोसा था!


Image : Young Man with a Hat
Image Source : WikiArt
Artist : Vincent van Gogh
Image in Public Domain


अशोक सिंह द्वारा भी