वह लड़की

वह लड़की

आरोपित कर रही है वह लड़की
समाज के कई शरीफों को
कई संपन्न घरानों के परिवारों की
उड़ा डालीं हैं नींदे
दबंगों की धमकियाँ
उसके भीष्म संकल्पों से टकरा कर
चकनाचूर हुई जाती हैं
अपने साथ हुए गैंगरेप के
आरोपियों को वह पहचान गई है
पुलिस के नर्म रूख के बावजूद
उसके दृढ़ निश्चय ने दुष्कर्मियों को
सलाखों के पीछे भेज दिया है।

स्पीडी ट्रायल से पूर्व जारी है
उसके साथ हर हथकंडा–
साम, दाम, दंड, भेद का
पहले उसके दुश्चरित्र होने की
अफवाह फैली, फिर उसकी कीमत लगी
दस लाख…बीस लाख…तीस लाख…
तब जाति-धर्म की दुहाई दे
गोलबंदी की साजिश
यह भी निष्फल गया तो
जान से मारने की धमकी
माँ-पिता, भाई-बहन सभी को
और अंत में दया की भीख
शहर में हर जगह चर्चा गर्म है
सत्रह साल की इंटर की
इस बलात्कृत छात्रा ने तो
औकात बता दी है
उनके परिजनों, पक्षकारों की

अजीब निकली यह लड़की भी
ऐसी शर्मनाक घटना के बाद
अपना मुँह छुपाया न रोया-धोया
अस्पताल से छुट्टी के दूसरे ही
दिन से कॉलेज जाने लगी
और कर लिया अपने पक्ष में
स्टूडेंट्स की बहुत बड़ी जमात
फिर शहर के सभी कॉलेजों
स्कूलों में घूम-घूमकर
छात्र-छात्राओं और यहाँ तक कि
शिक्षकों को भी अपनी घुट्टी पिला दी
बला की ताक़त, अद्भुत जादू है
उसके आह्वान में
एक इतिहास बन गया
जिला न्यायालय के समक्ष
हजारों स्टूडेंट्स, युवाओं
युवतियों, शिक्षकों का प्रदर्शन
और ‘बलात्कारियों को फाँसी दो’ का
गगन भेदी नारा

काँप रहे हैं
दुष्कर्मियों का साथ देने वाले
वकील मुकर गए हैं
उनके बचाव में खड़ा होने से
कल से शुरू होने वाले
स्पीडी ट्रायल के दौरान
पुलिस-बल का विशेष इंतजाम है
सिर्फ पुलिस को ही नहीं
पूरे शहर को आशंका है
कहीं छात्र-छात्राओं,
युवाओं की अपार भीड़
दुष्कर्मियों पर टूट न पड़े
टिड्डियों की तरह!


Image :Portrait of Iakoveena
Image Source : WikiArt
Artist :Emmanuel Zairis
Image in Public Domain

कुमार नयन द्वारा भी